रिहायशी अपार्टमेंट में शार्ट सर्किट से लगी आग

प्रयागराज के कर्नलगंज में स्थित स्वास्तिक मैगनोलिया में हजारों का नुकसान



प्रयागराज। शहर के कर्नलगंज स्थित रिहायशी अपार्टमेंट में दीपावली की रात शार्ट सर्किट से आग लग गई. सूचना पर दो फायर टेंडर लेकर एफएसओ डा़ आरके पांडेय मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद फ्लैट में मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया. इसके बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कुछ ही घंटों में आग पर काबू पा लिया. हालांकि तब तक हजारों का नुकसान हो चुका था. अचानक लगी आग से अपार्टमेंट में रहने वाले लोग दहशत में आ गए. मिली जानकारी के अनुसार, कर्नलगंज में स्वास्तिक मैंगनोलिया अपार्टमेंट के छठीं मंजिल फ्लैट नंबर 67 में रहने वाले दीपक दीक्षित के फ्लैट में अचानक आग लगी. देखते-देखते आग सोफे, कुर्सी व कपड़ों में लग गई. और लपटें बालकनी में लगे एसी कंप्रेसर में तक पहुंच गई. लोगों ने आग देखा तो शोर-मचाना शुरू कर दिया. तत्काल दमकल कर्मियों को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने फायर एक्सटिंगुशर द्वारा और भवन में लगे फायर सिस्टम से स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया. अग्निशमन कार्य के दौरान फ्लैट में धुंआ होने कारण फ्लैट को खाली करा कर अग्निशमन कार्य किया गया. बालकनी में जले हुए कपड़े, कुर्सी को बाहर निकाला गया. फ्लैट के धुएं को निकाल कर स्थित सामान्य कर दी गयी. आग से कोई जनहानि नहीं हुई है. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. 

Post a Comment

0 Comments