फांसी पर लटकी विवाहिता, पति ने लिया जहर

दीपावली की रात शराब पीने को लेकर हुई थी कहासुनी




बुलंदशहर। जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव जलीलपुर में शराब पीने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. गुस्साई पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी, वहीं इसका पता चलने पर पति ने भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जिससे उसी हालत गंभीर हो गई. उसे तत्काल हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है. कोतवाली पुलिस ने पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. मिली जानकारी के अनुसार, जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के जलीलपुर निवासी राहुल की शादी करीब छह माह पहले नरसेना क्षेत्र के गांव नगला मदारीपुर निवासी पूजा से हुई थी.अक्सर शराब पीने को लेकर पति-पत्नी में विवाद होता रहा था. दीपावली की शाम को राहुल ने शराब का सेवन कर लिया, जिसको लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर पत्नी पूजा ने कमरे में जाकर फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी. पत्नी की मौत का पता चलते ही पति राहुल ने भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. घटना का पता चलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. पति राहुल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसको हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

Post a Comment

0 Comments