फाफामऊ हत्याकांडः पुलिस के खुलासे पर घरवालों ने लगाया सवालिया निशान



प्रयागराज। जनपद के फाफामऊ में नाबालिग दलित से दुष्कर्म कर पूरे परिवार को मार डालने के मामले का पिछले दिनों पुलिस ने खुलासा किया था। हालांकि, पुलिस के इस पर्दाफाश पर अब मृतकों के घरवालों ने ही सवाल खड़े कर दिए हैं। मृतक अधेड़ के सबसे छोटे भाई का कहना है कि गिरफ्तार किया गया आरोपित कैसे इतनी बड़ी वारदात कर सकता है, यह समझ से परे है। पुलिस को सही आरोपितों को गिरफ्तार कर सामने लाना चाहिए। गौरतलब है कि जनपद के फाफामऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई घटना का रविवार को पुलिस ने राजफाश किया था। थरवई के कोरसंड निवासी पवन कुमार सरोज को गिरफ्तार कर कहा गया था कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है। वह मृतक अधेड़ की पुत्री से एकतरफा प्रेम करता था। वह मोबाइल पर मैसेज कर उसे परेशान करता था। 21 नवंबर को लड़की ने उसके मैसेज का जवाब आइ हेट यू लिखकर दिया तो वह बौखला गया और फिर वारदात कर डाली थी।

पुलिस के इस खुलासे पर राजनीतिक दलों ने भी अंगुली उठाई। समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी ने इसे फर्जी राजफाश बताया था। अब मृतकों के परिजन भी इस पर्दाफाश पर अंगुली उठाने लगे हैं। मृतक अधेड़ के सबसे छोटे भाई का कहना है कि जिस प्रकार से चार कत्ल हुए, उससे साफ है कि इसमें कई लोग शामिल थे। पुलिस ने जिसे गिरफ्तार किया है, वह इतनी बड़ी वारदात कैसे कर सकता है। गिरफ्तार आरोपित को कभी परिवार के लोगों और ग्रामीणों ने भी नहीं देखा था। ऐसे में पुलिस को सही आरोपितों को सामने लाना चाहिए। फिलहाल चाहे जो हो, लेकिन पुलिस ने तो पवन को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने का दावा तो कर ही दिया है।

Post a Comment

0 Comments