नई तकनीकीः अब चार डिवाइस में चलेगा व्हाट्सएप

मोबाइल में इंटरनेट की भी नहीं जरूरत



नई दिल्ली। व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए  मल्टी-डिवाइस फीचर लॉन्च किया है इसकी मदद से कोई भी यूजर चार डिवाइस में व्हाट्सएप का उपयोग कर सकता है. इस फीचर की खास बात यह है कि इसके मिलने के बाद यूजर्स को व्हाट्सएप को लैपटॉप, टैबलेट या किसी अन्य डिवाइस पर इस्तेमाल करने के लिए फोन को इंटरनेट से लगातार जोड़े रखने की जरूरत नहीं होगी. इस फीचर की मदद से व्हाट्सएप वेब यूजर्स स्मार्टफोन के बिना इंटरनेट कनेक्शन पर मैसेज भेज और प्राप्त कर सकते हैं. स्मार्टफोन के बिना व्हाट्सएप वेब का उपयोग करने के लिए, उपयोगकर्ता को बीटा प्रोग्राम में शामिल होना होगा. इसके बाद ही यूजर इस फीचर को उपयोग कर सकेगा. यह फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का समर्थन करता है, और इसलिए इसके माध्यम से की गई सभी चैट सुरक्षित रहेंगी. अगर आप भी बीटा के इस संस्करण में शामिल होना चाहते हैं और स्मार्टफोन के बिना व्हाट्सएप का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको स्मार्टफोन को व्हाट्सएप के उस संस्करण से लिंक करना होगा, जिसका वे उपयोग कर रहे हैं, जिसमें व्हाट्सएप वेब, डेस्कटॉप या पोर्टल शामिल हैं. इस प्रक्रिया को केवल एक बार करने की आवश्यकता है. इसके बाद यूजर्स अपने स्मार्टफोन के बिना भी व्हाट्सएप वेब एक्सेस कर सकेंगे. कुछ उपकरणों के लिए, फीचर में सीधे व्हाट्सएप वेब या डेस्कटॉप के माध्यम से ऑडियो और वीडियो कॉलिंग भी शामिल है.

मल्टी-डिवाइस फीचर के बीटा प्रोग्राम में शामिल होने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप खोलें. होम पेज के ऊपरी दाएं कोने में तीन-बिंदु दिखेंगे, उसके अंदर मेनू पर जाएं. लिंक्ड डिवाइसेस पर टैप करें. व्हाट्सएप मल्टी-डिवाइस बीटा के बारे में जानकारी दिखेगी. नीचे ज्वाइंन बीट प्रोग्राम दिखेगा शामिल होना चाहते हैं तो उस पर टैप करें. लैपटॉप, डेस्कटॉप या टैबलेट पर व्हाट्सएप खोलें. स्मार्टफोन पर स्कैनर के माध्यम से डिवाइस पर क्यूआर कोड को स्कैन करें. दोनों डिवाइस अब कनेक्ट हो जाएंगे और व्हाट्सएप वेब संदेशों को सिंक्रोनाइज करेगा. एक बार कनेक्ट होने के बाद, उपयोगकर्ता व्हाट्सएप वेब के माध्यम से संदेश भेज और प्राप्त कर सकेगा. 



Post a Comment

0 Comments