मल्टी लेवल कृषि से किसानों की बढ़ेगी आयः राज्यपाल

आनंदीबेन पटेल ने किया पूर्वांचल खेती पुस्तक का विमोचन



आजमगढ़। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन कृषि महाविद्यालय केंद्र कोटवा में कृषि वैज्ञानिकों, प्रगतिशील किसान एवं छात्रों से कहा कि दिनों-दिन कृषि के लिए जमीन कम होती जा रही है, इसलिए किसानों को मल्टी लेवल कृषि को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मल्टी लेवल कृषि से ही आवश्यकता अनुसार उत्पादन किया जा सकेगा तथा किसानों की आय भी कई गुनी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पाद को बढ़ाने के लिए प्रगतिशील किसान के छोटे-छोटे खेतों में प्रयोग करें, प्रयोग सफल होने पर दूसरे किसान भाई भी आधुनिक तकनीक का प्रयोग करने के लिए आगे आएंगे। उन्होंने कहा कि कृषि वैज्ञानिक एक ही फसल पर दूसरी और तीसरी फसल का उत्पादन करने का प्रयोग कर किसान भाइयों को बताएं। कहा कि आलू बोने के 20 दिन बाद उसी की डाल में टमाटर की डाल को जोड़कर तथा टमाटर की डाल में बैगन की डाल को जोड़कर एक ही पेड़ से कई प्रकार की सब्जियां उगाई जा सकती है, इस प्रकार प्रयोग कृषि वैज्ञानिक करें तथा कृषक भाइयों को जानकारी दें तथा प्रचार-प्रसार भी कराया जाए। उन्होंने कहा कि पानी को नुकसान होने से बचाएं तथा कम पानी में अधिक फसल की पैदावार की जाए। उन्होंने कहा कि ड्रिप सिंचाई का प्रयोग कर पानी को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों को ड्रिप इरिगेशन के लिए प्रोत्साहित कर कम पानी से अधिक पैदावार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आप लोग निश्चय करें कि बाहरी देशों से बीज नहीं मनाएंगे, नई किस्म के बीजों को पेटेंट करें तथा किसानों के उत्पादों को बेचने के लिए बाजार उपलब्ध कराएं। उन्होंने ने महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इसी के साथ ही पूर्वांचल खेती पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर कुलपति आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, अयोध्या, डॉ0 विजेन्द्र सिंह, डीन कृषि महाविद्यालय कोटवा प्रो0 धीरेन्द्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा के वैज्ञानिक, कृषि महाविद्यालय कोटवा के शिक्षकगण एवं छात्रगण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments