महिला डाक्टर को स्मार्ट वाच सही कराना पड़ा भारी

 मिली अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी


बरेली। जनपद में एक महिला डाक्टर को स्मार्ट वाच सही कराना महंगा पड़ गया। आरोप है कि आरोपित ने घड़ी सही करने के नाम पर आइडी और पासवर्ड मांगा। बाद में आरोपित ने तीन साथियों के साथ मिलकर अन्य डाक्टरों के मोबाइलों पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। मामले में इज्जतनगर पुलिस ने तहरीर के आधार पर दुकानदार व महिला डाक्टर के ससुराल पक्ष से जुड़े लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इज्जतनगर की रहने वाली महिला डाक्टर ने अनुसार कि कुछ दिन पहले उनकी स्मार्ट वाच खराब हो गई थी। वाच मोबाइल से कनेक्ट थी। वाच सही करने के लिए सिविल लाइंस निवासी रिश्तेदार दुकानदार को दी। आरोप है कि आरोपित ने वाच सही करने के नाम पर आइडी व पासवर्ड मांग लिया। तुरंत ही अश्लील फोटो होने की जानकारी दी और डिलीट करने की बात कही। आरोप है कि इसी के बाद महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने भी रंजिश के चलते दुकानदार का साथ दिया और फोटो वायरल करने की धमकी देकर रंगदारी मांगने लगे। महिला डाक्टर ने कुछ दिन पूर्व ही अपने पति व उनके परिवार के साथ भतीजे पर छेड़खानी का भी मुकदमा दर्ज कराया था। इज्जतनगर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments