आजमगढ़ः पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली

मनीष हत्याकांड के वादी की हत्या की बना रहे थे योजना



आजमगढ़। जनपद में बुधवार तड़के पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बदमाश मनीष राय हत्याकांड के वादी मुकदमा की हत्या की योजना बना रहे थे। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि गंभीरपुर थाना और एसओजी टीम बुधवार की सुबह क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने दोनों बदमाशों को मुठभेड़ में पकड़ लिया। इसमें योगेश सिंह उर्फ गोलू को पैर में गोली लगी है, जो जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दूसरा बदमाश पंकज मिश्रा है, जो गंभीरपुर का ही निवासी है।

पूछताछ में पता चला कि पंकज जनवरी 2021 में गंभीरपुर थाना क्षेत्र में हुई मनीष राय हत्याकांड में आरोपी है और अभी हाल में जमानत पर छूटा है। जमानत पर छूटने के बाद अब पंकज और योगेश, मृतक मनीष राय के पिता सुरेंद्र नाथ राय व भाई अमरीश राय की गोली मारकर हत्या करने की साजिश रच रहे थे। इसके पूर्व ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया है। एसपी ने बताया कि मनीष राय हत्याकांड में पांच लोग नामजद किए गए थे। जिसमें वर्तमान में तीन गिरफ्तार कर लिए गए हैं। दो अन्य अभी फरार चल रहे हैं। इनकी तलाश में पुलिस टीम लगी है। उन्होंने मुठभेड़ में दो बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को 15 हजार रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments