...ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन सुनाकर बांधा समा

अनूप जलोटा ने सारेगामा एकेडमी के आडिशन वर्कशाप में बच्चों को दिए टिप्स



आजमगढ़। शहर के करतारपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में सोमवार को देर शामभजन सम्राट अनूप जलोटा के गीतों ने समा बांध दिया। उन्होंने अपने प्रसिद्ध भजन के साथ ही अन्य गीतों के माध्यम से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अनूप जलोटा ने शुरुआत मैं शायर तो नहीं.. से की। उसके बाद अपने सबसे ज्यादा चर्चित भजन ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन, मुझे रंग रंग दे श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया जैसे कई गीत सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया।

इससे पूर्व भजन सम्राट का जीडी ग्लोबल व वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में लोगों ने स्वागत किया। बच्चों की प्रस्तुतियों को सुना, जिसमें 10 बच्चों को चयन किया गया। चयनित बच्चों ने प्रतियोगिता में एक से एक गाने प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रतियोगिता में तुषार सिंह प्रथम, श्रृष्टि शर्मा द्वितीय व निवेदिता हिमानी तीसरे स्थान पर रहीं। तीन दिवसीय कार्यक्रम सारेगामा एकेडमी मुंबई के सौजन्य से आयोजित किया गया था। जिसमें बच्चों का आडिशन वर्कशाप कराया गया। इस अवसर पर डीएम राजेश कुमार, प्रबंधक गौरव अग्रवाल, प्रधानाध्यापक विधान चंद तिवारी, प्रबंध निदेशक शिव गोविद सिंह, अरविद सिंह, आरएस शर्मा, वाइस प्रिसिपल निकिता सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments