एससी-एसटी के साथ हो रहे पक्षपात को उच्च स्तर पर उठाने की जरूरतः डा. बलिराम

आल इंडिया  पी एण्ड टीसी/एसटी इम्प्लाईज वेलफेयर एसोसिएशन का एक दिवसीय अधिवेशन



आजमगढ़। आल इंडिया पी एण्ड टीसी/एसटी इम्प्लाईज वेलफेयर एसोसिएशन का एक दिवसीय अधिवेशन रविवार को दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभागार में सुभग्गा राम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस दौरान पूर्व सांसद डा. बलिराम ने कहाकि एससी/एसटी के साथ हो रहे पक्षपात को उच्च स्तर पर उठाने की जरूरत है। उन्होने डाक कर्मचारियों को अधिवेशन के लिए बधाई दिया। सचिव राजदेव ने कहाकि डाक विभाग में एससी/एसटी कर्मचारियां के साथ हो रहे भेदभाव को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कर्मचारियों को भेदभाव के प्रति सजग रहने की जरूरत है। उन्होने डाक विभाग को तैनात एससीएसटी कर्मचारियां पर हो रहे जुल्म की आवाज चीफ पोस्ट मास्टर जनरल के समक्ष उठाने की बात कहीं। अन्य वक्ताओं में परिमण्डलीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, पूर्व महासचिव वासुदेव पूर्व, संयोजक सुशील कुमार, संजय कुमार, प्रदीप कुमार, सुजीत गौतम, राजेश कुमार आदि ने भी विचार व्यक्त किये। इस दौरान मण्डल स्तर पर कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें रामसमुझ को अध्यक्ष, सुशील कुमार को मण्डल सचिव बनाया गया। अनिल कुमार, सत्येन्द्र कुमार पवन को उपाध्यक्ष, संजय कुमार को उप सचिव, पंकज सोनकर, प्रज्ञा प्रभाकर, बरून सरोज को सहायक सचिव, सूरज सोनकर, नीरज, भारती, कमलेश कुमार, हंसलाल को संगठन सचिव एवं प्रदीप कुमार को कोषाध्यक्ष व राजेश कुमार को सहायक कोषाध्यक्ष बनाया गया।

Post a Comment

0 Comments