मऊ। बुधवार को उत्तर प्रदेश किसान सभा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद
मिश्रा के नेतृत्व में रतनपुरा बाजार में एक जुलूस निकालकर लखीमपुर खीरी के
तिकुनिया में सत्तापक्ष से गृह राज्य मंत्री के बेटे के द्वारा किए गए
किसानों पर बरबरियत एवं उनकी हत्या में संलिप्त मंत्री पुत्र को तत्काल
गिरफ्तार करने तथा गिरफ्तार किसान नेताओं को तत्काल रिहा करने की मांग की
गई । बाढ़ की विभीषिका को देखकर तत्काल किसानों एवं पीड़ितों को मुआवजा
देना गाढ़ा ताल, सिंगही ताल, गोखा ताल, इटौरा ताल के जल निकासी की मांग की
गई मनरेगा मजदूरों को 90 दिन का अग्रिम भुगतान करने एवं उनके घर बरसात के
दिन में गिर गए हैं उन्हें आवास एवं राहत पैकेज की मांग करते हुए प्रभारी
खंड विकास अधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं
जिलाधिकारी मऊ को ज्ञापन सौंपा गया । जुलूस में मुख्य रूप से सामाजिक
कार्यकर्ता निशार अहमद, जितेंद्र राजभर, मुन्ना यादव, मन्नू पहलवान,
सूर्यदेव तिवारी,रवि राजभर प्रधान, शतीष यादव, महेंद्र यादव, रामप्यारे
गौतम, अवधेश यादव,भोरिक राजभर,मुन्द्रिका राजभर, बलिराम यादव, यशवन्त यादव
आदि लोगों ने भाग लिया।
0 Comments