अधिवक्ता व स्थानीय निवासियों ने व्यक्त किया हर्ष
मऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायधीश के पद की शपथ लेकर चंद्रकुमार राय ने जनपद का मान बढ़ाया। जनपद में घोसी तहसील के अंतर्गत अमिला के निवासी चंद्रकुमार राय ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायधीश के रूप में शपथ ली। माननीय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने श्री राय को पद की शपथ दिलाई। चंद्र कुमार राय जी के पिता स्वर्गीय फ़ौजदार राय इलाहाबाद उच्च न्यायालय के प्रतिष्ठित अधिवक्ता रह चुके थे। चंद्र कुमार राय ने अपने मेहनत, लगन और पिता के आशीर्वाद से यह मुक़ाम प्राप्त किया। शपथ ग्रहण के पश्चात जनपद के निवासी और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता दिव्यांश राय सहित अन्य अधिवक्ता व स्थानीय निवासियों ने हर्ष व्यक्त किया।

0 Comments