दुकानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, लिए गए सैम्पल



अखिलेश मिश्र

लालगंज/आज़मगढ़। लालगंज बाज़ार में बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की कई सदस्यीय टीम ने कई दुकान पर छापामारी की तो बाज़ार में अफ़रा तफ़री मच गई। कई दुकानदार दुकान बंद कर भागते भी देखे गए। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए कई दुकानों से सैम्पल लिए तो वही कई प्रोडक्ट को सीज भी किया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को दीपावली पर्व को देखते हुए जनता की समस्या व स्वास्थ्य का ख़्याल करते हुए सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा विनीत कुमार पांडे के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय व मंडलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी साकिब अली व खाद्य सुरक्षा अधिकारी कृति आनंद व अंकित कुमार सिंह के साथ राकेश कुमार शुक्ला के द्वारा लालगंज बाज़ार में किराना व मिठाई की दुकानों में छापामारी कर कई सैम्पल लिए गये। जिसमें हरी प्रसाद किराना से राजेश ब्रांड का गुलाब जामुन पावडर व सुरभि मिष्ठान भंडार से खोया व गुरु कृपा भंडार से खोया साथ ही श्री कृष्ण मिष्ठान भंडार से पेड़ा मिठाई के सैम्पल लिए गये व हाफ़िज़ किराना से कार्तिक मोटी सेंवई के 296 पैकेट सीज की गई व कॉन्टिनेंटल सॉस व टोमेटो सॉस की 116 बोतल सीज किया गया इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की छापामारी की खबर बाज़ार हुई तो कुछ देर के लिए कारोबारियों में हड़कम्प की स्थिथि देखी गई।

Post a Comment

0 Comments