भाजपा ने कार्टून के माध्यम से सपा पर साधा निशाना



लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बुल और बुलडोजर के बयान पर सोशल मीडिया विंग ने एक कार्टून पोस्ट कर निशाना साधा है। इस कार्टून के हेडलाइन में लिखा है माफिया कब्जा करेगा तो बुलडोलर चलेगा- सीएम योगी। ट्वीटर पर पोस्ट एक तस्वीर में एक बंदूकधारी साइकिल की सवारी कर रहा है और दूसरी तस्वीर में बुलडोजर से उठाया गया है। ट्ववीट में दर्शाया गया है कि साइकिल और बुलडोजर में फर्क साफ है। माफिया कब्जा करेगा तो बुलडोजर चलेगा। विजय रथ यात्रा के दौरान हाल ही में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि इस सरकार में सिर्फ बुल और बुलडोजर दिख रहा है। चिलमजीवी साढ़े चार साल तक सिर्फ बुल और बुलडोजर ही चलाते रहे है। 

Post a Comment

0 Comments