20 साल से पल्थी बाजार में रखी जा रही मां दुर्गा जी की प्रतिमा

 मां दुर्गा पंडाल  परिसर में पत्थर की दूसरी  मां दुर्गाजी की प्रतिमा मिलने से  कौतूहल 

दीदारगंज/आजमगढ़ । दीदारगंज थाना क्षेत्र के पल्थी बाजार में गौरीदास के प्राचीन मंदिर के पास मां दुर्गा पंडाल में पत्थर  की एक और मां दुर्गा जी की मूर्ति दिखाई देने से कौतूहल का विषय बना हुआ है । पत्थर की मूर्ति मिलने  से इसे लोग माता जी का दर्शन मान रहे है । लोग सुनकर मां दुर्गा जी का दर्शन करने के लिए पहुच रहे हैं ।  पण्डाल के संस्थापक मुन्ना सोनकर का कहना है कि इस स्थान पर 20 साल से नवरात्रि में दुर्गाजी का पंडाल लगाया जाता है । सुबह पत्थर की मां दुर्गा जी की मूर्ति मिलने से मैं देवी जी का दर्शन मानकर  चादर ओढ़ा दिया ।जब लोगो को दुर्गा जी के दर्शन के बारे में बताया तो गांव के लोग धीरे-धीरे इकठ्ठा होने लगे । पुरे क्षेत्र  में ‌चर्चा का बिषय बन गया है । मुर्ति के बिषय में मुन्ना सोनकर ने बताया कि पल्थी गांव का सौभाग्य है कि माता जी ने नवरात्रि में  दर्शन दिया है । वहीं मंदिर के बाबा त्रिभुवन दास ने बताया कि तर्क़ वितर्क ‌करना उचित नहीं है यह आस्था का विषय है जमीन में बहुत कुछ छिपा है ‌यह लोगों को जान पाना असंभव है ।  ‌बाबा ने कहा जब पंडाल में पत्थर मूर्ति के रूप में मां  दुर्गा जी ने दर्शन दिया है तो आप लोग नवरात्र बाद वहीं चबूतरा बनाकर मूर्ति स्थापित कर दे ,मां दुर्गा जी का दर्शन करने के लिए क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग पल्थी पहुंच रहे है सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दीदारगंज हीरेंद्र प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंच कर मूर्ति को उठवाकर स्थापित मां दुर्गा जी के प्रतिमा के बगल में रखवा दिया तथा लोगों को समझा बुझाकर वहां से हटा दिया तथा कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें.

Post a Comment

0 Comments