बरसात से पूरा गांव हुआ जलमग्न, ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन





अतरौलिया/आजमगढ़। जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के कोयलसा ब्लॉक के अंतर्गत पड़ने वाले गांव मैनुद्दीनपुर गांव में भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। पूरे गांव में हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। ग्रामीणों को आने जाने के लिए घुटने बराबर पानी से होकर के गुजारना पड़ रहा है। इस गांव की तरफ ना तो किसी अधिकारी का ध्यान है और ना ही किसी जनप्रतिनिधि का। यदि किसी जनप्रतिनिधि या अधिकारी ने इस पर ध्यान दिया होता तो शायद आज यह स्थिति ना होती। यहां पर आई बाढ़ का अंदाजा इसी से बात से लगाया जा सकता है कि इस गांव में बाढ़ के चलते कई लोगों का मकान धराशाई हो गया है लेकिन पानी इतना अधिक है कि आंकलन करने के लिए यहां पर लेखपाल भी जाने से कतरा रहे हैं। इस गांव में रास्ता ना होने से नाराज ग्रामीणों ने पानी में खड़ा होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे राजाराम, श्याम दुलारी, शारदा आदि ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों के यहां जब भी बारिश होती है घुटने बराबर पानी लग जाता है। इसी पानी से होकर कि हम लोगों को गुजरना पड़ता है। इसके लिए हमने कई बार ग्राम प्रधान और कई अधिकारियों से कहा लेकिन आज तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई। जब हम लोग इसके बारे में ग्राम प्रधान से कहते हैं तो प्रधान द्वारा बनवाने का आश्वासन दे दिया जाता है, लेकिन आज तक हम लोगों के आने जाने के लिए रास्ता नहीं बन पाया।

Post a Comment

0 Comments