सर्किट हाउस में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री अरविंद मेनन, सांसद विवेक ठाकुर व प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने जिला पदाधिकारियों के साथ की बैठक
आजमगढ़। भाजपा के यूपी के चुनाव सह प्रभारी अरविंद मेनन, राज्य सभा सांसद व सह प्रभारी विवेक ठाकुर, प्रदेश महामंत्री एवं गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्ता ने रविवार को सर्किट हाउस में जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आजमगढ़ में कमल खिलाने की रणनीति तय की। बैठक में आज़मगढ़ व लालगंज के जिलापदाधिकारी, मोर्चों के अध्यक्ष व महामंत्री की बैठक, इसके बाद आजमगढ़ लालगंज के जिला चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक, पंचायत प्रतिनिधियों के संग बैठक, सरकार में समायोजित कार्यकर्ताओं संग बैठक, सहकारिता प्रतिनिधियों संग बैठक, वरिष्ठ कार्यकर्ता संग बैठक, जिला समन्वय समिति के लोग के साथ बैठक हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को रेडियो के माध्यम से सुना गया। राष्ट्रीय मंत्री अरविंद मेनन ने कहा कि आप सभी भाजपा के सिपाही है आगामी विधान सभा चुनाव में आजमगढ़ में भी कमल खिलाने का कार्य मजबूत से करना है। सभी मिलकर बूथ को मजबूत करने का कार्य तेजी से करें। साथ अपने बूथों शक्ति केन्द्रों पर महीने में कम से कम दो बैठकें करें जिससे बूथ समिति के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा। आप के मन में बूथ को मजबूत करने का भूत सवार होना चाहिए। जन जन तक घर घर तक कमल को पहुंचाने का काम करें। राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि 1 नवम्बर से मतदाता पुनरीक्षण का कार्य होगा। आप सभी को नये मतदाताओं का नाम बढ़ाने का काम के साथ टोली बनाकर घर-घर परिवारों से सम्पर्क कार्य भी करना है। पन्ना प्रमुख बनाने का कार्य भी दिपावली तक सम्पन्न कर लें। प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने कहा कि 27 -28 अक्टूबर को जिले की बैठक होनी है। नये बूथों पर बूथ अध्यक्ष व उसकी समिति का भी गठन करना है। 11 से 13 नवम्बर तक मंडल की बैठक होनी है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ध्रुव कमार सिंह, विनोद उपाध्याय, नन्हकू राम सरोज, पवन सिंह, हरिवंश मिश्रा, ब्रजेश यादव, पूनम सिंह, अजय सिंह, अवनीश मिश्रा, महेंद्र मौर्य, आनन्द सिंह, विभा बर्नवाल जूही श्रीवास्तव, मयंक गुप्ता, राजीव शुक्ला, निखिल राय, बबिता जसरासरिया, इन्द्रेश चौहान, श्रीकांत मौर्या, शिवचन्द्र गौड, स्माइल फारुकी, विवेक निषाद पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments