फूलपुर में हाथी का उत्पात, वाहनों को किया क्षतिग्रस्त बाल-बाल बचे लोग

 राह चलते हाथी ने मचाया उत्पात वाहनों को किया क्षतिग्रस्त बाल-बाल बचे लोग



 धीरेंद्र यादव

फूलपुर /आजमगढ़। फूलपुर के दशहरा में राम रथ की शोभायात्रा में शामिल होने के लिए आई दो हाथियां आज सुबह 8:30 बजे कस्बे से सटे जगदीशपुर पुल के पास अचानक राह चलते बिद्क गई । उसके बाद एक खड़ी डीसीएम ट्रक को धक्का मारकर सड़क के किनारे फेंक दिया इस दौरान सामने आ रही ऑटो रिक्शा की तरफ बढ़ी उसमें सवार सभी लोग भागकर बचाई अपनी जान हाथी के उत्पात से आसपास के लोग सहम गये। महावत ने काफी प्रयास के बाद जाकर दोनों हाथियों को काबू में किया। गौरतलब है कि यह घटना मेले के दौरान नही हुई नही तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।जिससे इंकार नही किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments