मुरादाबाद। बरेली-मुरादाबाद शिक्षक खंड से होने वाले विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव में समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा कर अन्य दलों से बढ़त बना ली है। सपा ने बिजनौर के वरिष्ठ शिक्षक हाजी मोहम्मद दानिश अख्तर पर भरोसा जताते हुए उन्हें उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, भाजपा समेत अन्य दल अब तक अपने प्रत्याशी तय नहीं कर पाए हैं।
बिजनौर जिले के किरतपुर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल मुस्लिम इंटर कॉलेज में अध्यापन कर रहे दानिश अख्तर का शिक्षण और समाजसेवा दोनों से गहरा नाता रहा है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा बिजनौर के सेंट मेरी स्कूल से हुई, जबकि उच्च शिक्षा उन्होंने रुहेलखंड विश्वविद्यालय से हासिल की। वे एम.ए. (हिंदी, इतिहास, अर्थशास्त्र), बी.एड. और पत्रकारिता में डिप्लोमा धारक हैं। राजनीति में आने से पहले दानिश 2004 से 2012 तक पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े रहे। इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी से जुड़कर नगर सचिव और नगर उपाध्यक्ष जैसे दायित्व निभाए। वर्ष 2020 में वे अटेवा के प्रत्याशी के रूप में इसी सीट से चुनाव लड़ चुके हैं।
सपा प्रत्याशी दानिश अख्तर ने कहा कि वे चुनाव में पुरानी पेंशन बहाली और शिक्षकों के मानदेय वृद्धि जैसे अहम मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे। उनका कहना है कि ये दोनों ही विषय सीधे तौर पर शिक्षकों के सम्मान और भविष्य से जुड़े हैं। उन्होंने कहा शिक्षक समाज की रीढ़ हैं। उनके अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए मैं पूरी ताक़त से आवाज़ उठाऊंगा।
सपा ने संगठनात्मक स्तर पर भी तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी ने रोहित कुमार प्रजापति को एक बार फिर बरेली-मुरादाबाद खंड का जिला प्रभारी नियुक्त किया है। इससे पहले वे समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव रह चुके हैं। रोहित ने कहा कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ शिक्षकों के मुद्दों को उठाएंगे और सपा को इस सीट पर विजय दिलाएंगे।
वहीं, भाजपा और अन्य राजनीतिक दलों ने अभी तक अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है। फिलहाल यह सीट भाजपा के कब्जे में है, लेकिन सपा की सक्रियता और त्वरित घोषणा ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है। माना जा रहा है कि अन्य दल भी जल्द अपने उम्मीदवारों का नाम उजागर करेंगे। जानकारों की माने तो सपा द्वारा शिक्षक समुदाय को साधने की यह रणनीति आगामी चुनाव में बड़ा असर डाल सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बाकी दल सपा की इस तेज़ चाल का कैसे जवाब देते हैं।

0 Comments