बच्चों ने रंगोली और स्लोगन से दिया संदेश..SNRD पब्लिक स्कूल में मना दीपावली का पर्व !


आजमगढ़। सिधारी स्थित SNRD पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को दीपावली पर्व बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्वदेशी दीये, क्ले से बनी मूर्तियों, चार्ट पेपर पर दीपावली की शुभकामना संदेश और रंग-बिरंगी रंगोलियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने समाज को जागरूक करने के लिए विभिन्न सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर आधारित स्लोगन और रंगोलियां बनाकर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर, नारी पढ़ाओ-नारी बचाओ, चंद्रयान, वन नेशन-वन इलेक्शन, सेव वॉटर और पर्यावरण स्वच्छ व सुंदर जैसे विषयों पर रंगोलियां बनाईं। इन रंगोलियों और स्लोगनों के जरिए बच्चों ने समाज को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और राष्ट्रीय एकता जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए। अभिभावकों, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने इस रचनात्मक प्रस्तुति की खूब सराहना की।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश तिवारी, निदेशक शिवम तिवारी, प्रधानाचार्य संदीप गुप्ता, जनार्दन गौतम, साहब जां, सागर कुमार, आकाश यादव, हर्षदीप वर्मा, राकेश यादव, सुनीता शर्मा, रचित सेठ, निशा वर्मा, सोनाली गौड़, नेहा यादव, श्वेता श्रीवास्तव, समीरा, मीना, सुजाता सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। निदेशक शिवम तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और स्टाफ को धनतेरस और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बच्चों की रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

Post a Comment

0 Comments