पत्रकार राघवेंद्र हत्याकांड के आरोपी शूटर भाइयों रिजवान और अकील को एसटीएफ ने मार गिराया...5 महीने पहले ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर की थी हत्या!


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। सीतापुर में 5 महीने पहले हुए पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड में शामिल दो शूटर भाइयों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। मारे गए बदमाशों की पहचान राजू तिवारी उर्फ रिजवान और संजय तिवारी उर्फ अकील के रूप में हुई है। दावा है कि यही दोनों शूटर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या की थी। इस चर्चित वारदात के बाद से पुलिस दोनों को शिद्दत से तलाश रही थी।पुलिस के अनुसार गुरुवार तड़के इनकी लोकेशन मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी शुरू की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया, जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं और दोनों बदमाशों को मार गिराया।
पिसावा थाना क्षेत्र में हुए इस एनकाउंटर को एसटीएफ सीतापुर पुलिस व एसओजी टीम अंजाम दिया। मौके से 32 बोर की पिस्टल, कार्बाइन, बाइक आदि बरामद हुई है। खुद एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और टीम को शाबाशी दी। इसके बाद उन्होंने मीडिया को डिटेल में पूरी जानकारी भी दिया। एसपी अंकुर अग्रवाल के अनुसार बीते 8 मार्च को बाइक से जा रहे पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई को रास्ते में रोककर गोली मार दी गई थी। इस घटना से समाज में इनका दहशत बढ़ गया था। ये लगातार ठिकाना बदलते रहे। पुलिस ने इस मामले में वांछित दोनों शूटर्स पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया था। दोनों पिछले काफी समय से फरार चल रहे थे, लेकिन पुलिस टीम उनके पीछे लगी हुई थी।
गुरुवार तड़के एसटीएफ और पुलिस को शूटरों के लोकेशन के बारे में सूचना मिली। पिसावा इलाके में चेकिंग के दौरान बाइक सवार दोनों बदमाशों को पुलिस बल द्वारा रोकने की कोशिश की गयी।लेकिन वह रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे। जवाब में चेकिंग टीम ने जब एक्शन लिया तो दोनों ढेर गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने मानवता दिखाते हुये उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या की साजिश कारेदेव बाबा मंदिर के पुजारी शिवानंद बाबा उर्फ विकास राठौर ने रची थी। शिवानंद बाबा सहित 3 आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।जबकि फरार चल रहे दोनों शूटर्स का आज एनकाउंटर हो गया।घटनास्थल पर मौके से 32 बोर की पिस्टल, कार्बाइन, बाइक आदि बरामद हुई है।

Post a Comment

0 Comments