गोरखपुर। जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवती रात में युवक के घर पहुंची और शादी करने का दवाब बनाने लगी। युवती का कहना था कि हमारा संबंध पिछले 3 साल से है और अब यह मुझसे दूर भाग रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़के को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।
चौरी चौरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 24 वर्षीय युवती देर रात पड़ोस में रहने वाले अपने प्रेमी के घर पहुंची और हंगामा खड़ा कर दिया। उसका कहना था कि युवक मुझसे शादी करे अन्यथा मैं उसे जेल भिजवाऊंगी। पिछले 3 साल से वह धोखा देकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बना रहा है। बावजूद इसके अभी तक उसने शादी नहीं की। हंगामा सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए, इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बूझकर युवती को शांत कराया और लड़के को हिरासत में लेकर थाने ले आई। सुबह पुलिस ने लड़की को भी थाने बुलाया और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। युवती का आरोप है कि 3 साल पहले हम लोगों की मुलाकात हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए थे। जब भी मैं शादी के लिए दबाव बनाती वह मुझे बहला-फुसलाकर टाल देता था। लेकिन अब 3 साल हो गए हैं। या तो वह शादी करें या फिर जेल जाए।
0 Comments