झंडा चूमने वाले रिक्शा चालक से मिले सपाप्रमुख अखिलेश यादव... और बदल गई शकील की किस्मत!


लखनऊ। प्रदेश में 2027 विधानसभा चुनाव भले ही अभी दूर हों, लेकिन राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है। नेताओं की तैयारियों के बीच अलीगढ़ का एक आम रिक्शावाला अचानक सुर्खियों में आ गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तक उसकी ना केवल आवाज पहुंची बल्कि देखते ही देखते उसकी जिंदगी भी बदल गई है।
दरअसल अलीगढ़ के निवासी शकील पिछले 15 सालों से पैडल रिक्शा चला रहे थे। दिनभर की मेहनत से बमुश्किल परिवार का खर्च चल पाता था। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में शकील एक गाड़ी पर लगे समाजवादी पार्टी के झंडे से बात करते और उसे चूमते नजर आए। वह कहते दिखे कि महंगाई बहुत हो गई है, आप सरकार बनाओ और हमारी सुनवाई करवाओ।
यह सादगी और अपनापन अखिलेश यादव को भा गया। उन्होंने तुरंत शकील को ढूंढने के निर्देश दिए। सपा के वरिष्ठ नेता अज्जू इशहाक ने उन्हें खोज निकाला और पार्टी की ओर से उन्हें एक ई-रिक्शा भेंट किया। इसके बाद शकील को दिल्ली बुलाकर अखिलेश यादव ने सम्मानित भी किया है। मुलाकात के दौरान अखिलेश ने जब शकील से उनकी इच्छा पूछी तो उन्होंने मासूमियत से कहा कि मैं आपको छूना चाहता हूं। यह सुनकर अखिलेश मुस्कुराए और उन्हें गले लगा लिया। साथ ही एक लाख रुपये की आर्थिक मदद भी दी है। ई-रिक्शा पाने के बाद शकील की खुशी का ठिकाना नहीं है। उनका कहना है कि अब उन्हें जिंदगी की गाड़ी खींचने के लिए ज्यादा ताकत नहीं लगानी पड़ेगी। अब रोजी-रोटी आसानी से चल सकेगी।

Post a Comment

0 Comments