अजीब प्रेम कहानी: पहले बेटा फिर बाप...2 बार बैठी पंचायत और दोनों बन गए दूल्हा!


लखनऊ। प्रदेश के बरेली जिले के नवाबगंज क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो हर किसी को हैरान कर रहा है। यहां एक ही परिवार के पिता और बेटे ने दो दिनों के अंदर अलग-अलग लड़कियों से निकाह कर लिया। पहले बेटे ने गांव की युवती से निकाह किया. फिर पिता अपने से आधी उम्र की प्रेमिका को दुल्हन बनाकर घर ले आया. यह पूरा मामला अब इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। करीब 45 साल का एक शख्स, जो कारचोबी कढ़ाई का काम करता है। अक्सर काम के सिलसिले में पीलीभीत जिले के जहानाबाद इलाके में जाया करता था। वहीं उसकी मुलाकात 21 साल की एक युवती से हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। धीरे-धीरे ये बातचीत प्यार में बदल गई। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने, जिससे युवती गर्भवती हो गई। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो शख्स पीछे हटने लगा।
उसने परिवार का हवाला देते हुए निकाह से इनकार कर दिया। इस पर युवती ने तीन दिन पहले जहानाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई। युवती ने आरोप लगाया कि शख्स ने उसके साथ गलत हरकत की और उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। पुलिस में मामला दर्ज होते ही शख्स बैकफुट पर आ गया। फिर दोनों पक्षों में पंचायत बैठाई गई, जिसमें तय हुआ कि शख्स को युवती से निकाह करना पड़ेगा।
पंचायत के फैसले के बाद दोनों ने निकाह कर लिया। साथ ही शख्स ने अपनी कुछ जमीन भी युवती के नाम कर दी। इस पूरे मामले से दो दिन पहले ही शख्स के बड़े बेटे का भी एक प्रेम प्रसंग सामने आया था। बेटे की उम्र 21 साल है। वह गांव की एक युवती से प्यार करता था। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों को खेत में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया गया।
इसके बाद युवती के परिवार वालों ने विरोध जताया और कार्रवाई की चेतावनी दी। फिर गांव में तुरंत पंचायत बुलाई गई। पंचायत ने फैसला लिया कि दोनों का निकाह करा दिया जाए, जिससे मामला बढ़े नहीं। उसी रात कस्बे के बारातघर में दोनों का निकाह करा दिया गया। अब दो दिन बाद जब बेटे के पिता भी नई दुल्हन को घर ले आए, तो यह खबर गांव भर में आग की तरह फैल गई। लोग इस बात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। कुछ लोग इसे मजाक का विषय बना रहे हैं। तो कुछ लोग इसे समाज में बदलते रिश्तों की निशानी बता रहे हैं। एक ही घर में पिता और बेटे की नई नवेली दुल्हनें आने से माहौल पूरी तरह बदला-बदला है। घर की महिलाएं भी इस बात से असहज महसूस कर रही हैं, जबकि बाकी परिजन चुप्पी साधे हुए हैं।
गांव के कुछ बुजुर्गों का कहना है कि ऐसे मामले पहले कभी नहीं सुने, जहां एक ही घर में पिता और बेटे ने एक ही उम्र की लड़कियों से दो दिनों के भीतर निकाह किया। यह समाज में रिश्तों के बदलते स्वरूप की एक नई मिसाल है। अब देखना यह है कि इस अजीब प्रेम कहानी का आगे क्या होता है। क्या यह रिश्ता टिक पाएगा।

Post a Comment

0 Comments