सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों संग रील्स बनाकर फैलाई थी दहशत...‘लाला गैंग’ के 12 गैंगस्टर गिरफ्तार!


कुशीनगर। जनपद में हाटा थाना क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके 71-71 लाला गैंग पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। स्वाट टीम और हाटा कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गैंग के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 3 अवैध तमंचे, कारतूस, 10 मोबाइल फोन, और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। गैंग का सरगना जुबेर अहमद उर्फ जुबेर लाला है, जो सार्वजनिक स्थानों पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन कर रील्स बनाता था और सोशल मीडिया पर वायरल कर इलाके में दहशत फैलाता था। हाल ही में एक नाबालिग हिंदू लड़की की हत्या के मामले में भी इस गैंग का नाम सामने आया था।
बता दें कि 71-71 लाला गैंग ने हाटा क्षेत्र में लंबे समय से दहशत का माहौल बना रखा था। गैंग के मेम्बर जिनमें अधिकतर मुस्लिम युवक शामिल हैं, अवैध हथियार जैसे तमंचे और पिस्टल लेकर सार्वजनिक स्थानों पर रील्स बनाते थे। इन वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट कर ये लोग इलाके में भय का माहौल पैदा करते थे। एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह गैंग नाबालिग हिंदू लड़की की हत्या में भी शामिल था, जिसमें गैंग के दो सदस्यों ने लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर उसकी हत्या कर दी थी।
पुलिस ने स्वाट टीम और हाटा कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गैंग के 12 सदस्यों अरबाज अली, जुबेर अहमद उर्फ जुबेर लाला, अफरोज खान, आकिब खान, मोहम्मद हसन, रफीउल्ला खान, कलीम खान, सेराज अली, इरफान आलम, इमरान खान, अनवर अली, और रवि बर्नवाल को गिरफ्तार किया। इनके पास से 3 अवैध तमंचे, कारतूस, 10 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि यह गैंग सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ रील्स बनाकर दहशत फैला रहा था। हमने 12 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है। ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

0 Comments