उप्र में भाजपा-सपा के बीच पोस्टर वॉर...सपा ने पोस्टर लगाकर शिक्षा और सरकार पर उठाए सवाल!


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पोस्टर वॉर जारी है। इसी कड़ी में लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर समाजवादी पार्टी ने पोस्टर लगाए। पोस्टर के जरिए शिक्षा और सरकार पर सवाल उठाते हुए सपा ने बीजेपी पर निशाना साधा। ये पोस्टर सपा नेता मोहम्मद इखलाक ने लगाया है। इसमें लिखा है, टोपी से तंज और चश्घ्मे पर सवाल, काम पर बहस करो, छोड़ो ये गुमराह करने की चाल। स्घ्कूलों पर ताले, और बात शिक्षा की, झूठ के पोस्घ्टर, तलाश है भिक्षा की। जिसने किताब थमाई, दिया था बच्चों को लैपटॉप, वो टोपी वाला ही देगा तुम्हें 2027 में शॉक।

Post a Comment

0 Comments