ADM को गोली मारने की कोशिश, बेटी की तहरीर पर ससुरालवालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज!


लखनऊ। बरेली में बेटी का ससुरालवालों से विवाद होने पर सुलह कराने आए एडीएम बागपत को गोली मारने की कोशिश की गई। एडीएम की बेटी ने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है। स्टेशन रोड, सिविल लाइंस निवासी दीक्षा ने बताया कि 2021 में एकता नगर निवासी शिव आनंद से उनका विवाह हुआ था। दीक्षा के पिता शिव नारायण उस समय एसडीएम थे। उन्होंने शादी में क्षमता से अधिक खर्च किया। पिता शिव नारायण इस समय एडीएम के पद पर बागपत में तैनात हैं। दीक्षा का आरोप है कि शादी के बाद ननद ममता आनंद, ससुर विनोद कुमार आनंद और सास राजरानी आनंद कहने लगे कि तुम्हारे पिता एडीएम हैं, इसलिए दहेज में 40-50 लाख रुपये लाकर दो। रुपये नहीं लाने पर बेदखल करने की धमकी दी। शिव नारायण ने बेटी के ससुरालवालों को कई बार समझाया, पर वह नहीं माने। 27 जून को ननद, सास और ससुर ने झगड़ा कर दीक्षा को घर से निकाल दिया। 29 जून को शिव नारायण अपने मित्र रामरतन शर्मा व बेटी दीक्षा को लेकर उसकी ससुराल आए। आरोप है कि यहां विनोद आनंद और राजरानी ने उनसे अभद्रता की। चप्पलों से पीटने लगे। विनोद ने लाइसेंसी बंदूक उठाकर मारने की कोशिश की। इसके बाद शिव नारायण बेटी दीक्षा को लेकर थाने पहुंचे। प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Post a Comment

0 Comments