सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी नवशामिल सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। अखिलेश यादव ने कहा कि इन साथियों के आने से पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) की लड़ाई को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि यह जुड़ाव समाजवादी विचारधारा को और व्यापक बनाएगा और पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करेगा। इस मौके पर महाराष्ट्र सपा के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने कहा कि समाजवादी पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी ताकत बन चुकी है और अब लक्ष्य है इसे एक मजबूत राष्ट्रीय पार्टी के रूप में स्थापित करना। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जो भी साथी पार्टी में शामिल हो रहे हैं, उन्हें पूरा सम्मान और जिम्मेदारी दी जाएगी। सपा में शामिल होने वालों में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यमंत्री और विधायक अबराहनी यूसुफ, राइट वे एसोसिएशन के अध्यक्ष सईद खान, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सलाउद्दीन टीनवाला, अल्पसंख्यक कांग्रेस के उपाध्यक्ष शहजाद अब्रहानी, मोहम्मद अली शेख और कांग्रेस के सक्रिय सदस्य फिरोज बारी शामिल हैं। इनके अलावा साबु सिद्दीकी कॉलेज की प्रिंसिपल जैबुन्निशा मलिक ने भी सपा की सदस्यता ग्रहण की है।
0 Comments