प्रयागराज। मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर हुए उप चुनाव में जीते भाजपा विधायक रामवीर सिंह समेत सभी प्रत्याशियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। यह आदेश न्यायमूर्ति समित गोपाल की अदालत ने उप चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे मोहम्मद रिजवान की ओर से दाखिल चुनाव याचिका पर दिया है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि भाजपा प्रत्याशी रहे रामवीर सिंह ने चुनाव जीतने में सत्ता का दुरुपयोग किया। कोर्ट ने विधायक रामवीर सिंह समेत सभी प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर पांच अगस्त तक सबूतों समेत जवाब दाखिल करने को कहा है। कोर्ट ने नोटिस तामील कराने के लिए महानिबंधक की ओर से चयनित समाचार पत्र में प्रकाशित कराने का भी आदेश दिया है। इसके बावजूद प्रतिवादी अगली तारीख में अपना पक्ष रखने के लिए हाजिर नहीं होते है तो उनकी गैरमौजूदगी में भी मामले की सुनवाई की जाएगी।
0 Comments