आजमगढ़। शुक्रवार को यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित हुआ, जिसमें नवीन सरस्वती इण्टर कालेज कोलबाजबहादुर के छात्रों का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में 85 प्रतिशत अंक के साथ उत्कर्ष गुप्ता प्रथम, दूसरे स्थान पर प्राची निषाद 83 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण रहीं, तीसरे स्थान पर सगुन श्रुतिकीति खीं। इंटर में शिवानी मोदनवाल प्रथम स्थान पर एवं सोनाली राय दूसरे स्थान पर रहीं। बच्चों की सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने उनकी सफलता पर बधाई दिया है। इस अवसर पर हरिशंकर तिवारी, रमाशंकर राय, राकेश सराखं अवनीन्द्र यादव आदि अध्यापक उपस्थित रहे।
0 Comments