आजमगढ़: यूपी बोर्ड का परीक्षाफल देखकर खिले छात्रों के चेहरे...इंटर में आकाश और हाईस्कूल में प्रिंस व श्रुति ने संयुक्त रूप से हासिल किया प्रथम स्थान!



आजमगढ़। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। जिले की हाईस्कूल की टॉप टेन सूची के अनुसार पूरे जिले में प्रिंस प्रजापति व श्रुति ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, गरिमा गौड़ ने द्वितीय स्थान व आर्या यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि इंटरमीडिएट के परिणाम के अनुसार पूरे जिले के टॉप टेन में आकाश कुमार ने प्रथम स्थान, राज शेखर ने द्वितीय स्थान व अंकित यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिले की कुल टॉप टेन सूची की बात करें तो हाईस्कूल की सूची में कुल 24 छात्र व छात्राओं के नाम शामिल हैं। इसी प्रकार इंटरमीडिएट की सूची में कुल 11 छात्र व छात्राओं के नाम शामिल हैं। जिसमें 6 छात्र व 5 छात्राएं शामिल हैं। यूपी बोर्ड हाईस्कूल के रिजल्ट के अनुसार एसपीएम इंटर कॉलेज अहरौला के प्रिंस प्रजापति ने कुल 600 अंकों में से 572 अंक हासिल कर जिले में संयुक्त रूप से पहला स्थान, राम सागर बालिका इंटर कॉलेज भर चकिया की श्रुति ने भी 572 अंक हासिल कर संयुक्त रूप से पहला स्थान, जनता इंटर कॉलेज ठुकमन बजौली की गरिमा गौड़ ने 571 अंकों के साथ दूसरा स्थान और बालिका इंटर कॉलेज एकडंगी कोइलसा की आर्या यादव ने 568 अंकों के साथ पूरे जिले में तीसरा स्थान हासिल किया। इस प्रकार आजमगढ़ के हाईस्कूल की टॉप टेन सूची में कुल 24 नाम शामिल हैं। इनमें एक भी मुस्लिम नहीं है। इसी तरह इंटरमीडिएट के नतीजों के मुताबिक अरुण पब्लिक इंटर कॉलेज किशनदासपुर के आकाश कुमार ने कुल 500 अंकों में से 467 अंक हासिल कर पूरे जिले में पहला स्थान हासिल किया, एसडीजी इंटर कॉलेज सहदा के राजशेखर यादव ने 459 अंक हासिल कर दूसरा स्थान और सुभागी इंटर कॉलेज दरियाबाद पचरी के अंकित यादव ने 357 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया. आजमगढ़ में इंटरमीडिएट के टॉप टेन की बात करें तो इसमें कुल 11 छात्र शामिल हैं। इनमें दशरथ इंटर कॉलेज सलीमपुर सुल्तानीपुर के छात्र काशिफ जावेद ने पूरे जिले में सातवां स्थान हासिल किया। इसके अलावा जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की टॉप टेन सूची में किसी अन्य मुस्लिम छात्र का नाम शामिल नहीं है। 

इसी क्रम में सर्वाेदय पब्लिक इण्टर कालेज, आजमगढ़ का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत है। विद्यालय में इण्टरमीडिएट में 83 पंजीकृत छात्र छात्राओं में से सभी छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में अंक प्राप्त किया। हाईस्कूल में 66 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से सभी छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में अंक प्राप्त किया। इण्टरमीडिएट में खुशी यादव ने 80.8ः अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान गोल्डी यादव ने 76% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, सत्या यादव व श्रेयांशी यादव ने संयुक्त रूप से 72.8ः अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, पीयूष यादव ने 71.6अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान और अमन यादव ने 71.4% अंक प्राप्त कर पाँचवा स्थान प्राप्त किया है। हाईस्कूल परीक्षाफल में अन्जला बेन ने 89.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान आदित्य यादव ने 89 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हर्षित यादव ने 86.10% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान अंशिका यादव ने 85.83% अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान तथा दीपांशी यादव ने 85.05% प्राप्त कर पाँचवां स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के बच्चों के उत्तम प्रदर्शन पर विद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने सभी अभिभावकों एवं बच्चों को बधाई दी है एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कंचन यादव ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी शिक्षकों एवं बच्चों को उत्तम परिणाम के लिए बधाई दी। 

इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2025 के परिणाम में ’चिल्ड्रेन हायर सेकेंडरी स्कूल, हरबंशपुर, आजमगढ़’ ने शत-प्रतिशत सफलता का परचम लहराया। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए और कई ने उल्लेखनीय अंक प्राप्त कर विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया। इंटरमीडिएट परीक्षा में छात्रा प्रगति यादव ने 85.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया। वहीं अंशिका पटेल ने 85.4% अंकों के साथ दूसरा तथा शिवम यादव’’ ने 84.0% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। हाईस्कूल परीक्षा में आरव पटेल ने 89.83% अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रभात यादव’’ ने 88.0% अंक लाकर दूसरा एवं शिवांश सिंह’ने 86.66% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य करुणापति मिश्रने बताया कि हाईस्कूल में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 24 छात्र रहे, जबकि 75 प्रतिशत से ऊपर 14 छात्र एवं शेष विद्यार्थी 60 प्रतिशत से अधिक अंक के साथ सफल हुए। इंटरमीडिएट में 80 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले 8 छात्र, 75 प्रतिशत से ऊपर 30 छात्र, 70 प्रतिशत से ऊपर 27 छात्र तथा शेष 60 प्रतिशत से ऊपर अंक के साथ उत्तीर्ण हुए। इस उपलब्धि पर विद्यालय के संस्थापक पंडित बजरंग त्रिपाठी प्रबन्धक डॉ० कृष्णमोहन त्रिपाठी उपाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद शुक्ल तथा प्रधानाचार्य करुणापति मिश्र ने सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शुक्रवार को यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित हुआ, जिसमें नवीन सरस्वती इण्टर कालेज कोलबाजबहादुर के छात्रों का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में 85 प्रतिशत अंक के साथ उत्कर्ष गुप्ता प्रथम, दूसरे स्थान पर प्राची निषाद 83 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण रहीं, तीसरे स्थान पर सगुन श्रुतिकीति खीं। इंटर में शिवानी मोदनवाल प्रथम स्थान पर एवं सोनाली राय दूसरे स्थान पर रहीं। बच्चों की सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने उनकी सफलता पर बधाई दिया है। इस अवसर पर हरिशंकर तिवारी, रमाशंकर राय, राकेश सराखं अवनीन्द्र यादव आदि अध्यापक उपस्थित रहे। 

इसी क्रम में प्रतिभा निकेतन स्कूल एटलस पोखरा में हाईस्कूल में रिया गोंड 534/600 अंक 89 प्रतिशत पाकर प्रथम स्थान, दीपांशु चौरसिया 522/600 अंक 87 प्रतिशत पांकर द्वितीय स्थान एवं हिमांशु यादव 520/600 अंक 86.6 प्रतिशत पाकर तृतीय स्थान पर रहा। इंटरमीडिएट में नन्दनी मौर्य 439/500 अंक 87.8 प्रतिशत पाकर प्रथम, प्रिया कुमारी 436/500 अंक 87.2 प्रतिशत पाकर द्वितीय स्थान एवं रितिका प्रजापति 429/500 अंक 85.8 प्रतिशत पाकर तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रबन्धक ने इस अवसर पर समस्त छात्र/छात्राओं एवं अध्यापकों का अभार व्यक्त किया एवं कहा कि यह परीक्षाफल छात्रों के कठिन मेहनत से प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ध्रुवचंद मौर्य ने बताया कि यह परिणाम सभी के प्रयास से प्राप्त किया गया इसमें कोई संदेह नही। विद्यालय के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य ने बच्चों को मिष्ठान खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments