कक्षा प्रथम में ऋषि सिंह और पूर्णिमा मिश्रा ने पहला स्थान, देवांश मौर्य और अनुष्का रंजन ने दूसरा, अनुष्ठा यादव और निधि यादव ने तीसरा स्थान हासिल किया। कक्षा द्वितीय में अभय प्रताप सिंह और जिग्याशु प्रथम, आशीष यादव और प्रांजल सिंह द्वितीय, तन्मय यादव और प्रांजल यादव तृतीय रहे। कक्षा तृतीय में अंश मौर्य, अर्पित यादव और आयुष यादव ने प्रथम, कृष्णा कुमार गुप्ता, आयुषी यादव और वैभव प्रताप सिंह ने द्वितीय, सार्थक सिंह, वेदिका मौर्य और मयंक यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चतुर्थ में पीयूष मौर्य और अक्षत मौर्य प्रथम, रितिक मौर्य और आदित्य यादव द्वितीय, लक्ष्य मौर्य और श्रेया मौर्य तृतीय रहे। कक्षा पांचवीं में इशिका विश्वकर्मा और आयुष कुमार प्रथम, गौरव सिंह और प्रांजल यादव द्वितीय, आर्यन यादव और आनंद शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह कक्षा 6 से 11 तक के छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक डीपी मौर्य ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत 2 अप्रैल से होगी। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समय पर सिलेबस पूरा करना, नियमित स्कूल उपस्थिति और अनुशासन का पालन ही सफलता का मूल मंत्र है। उन्होंने सभी बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य, उप प्रधानाचार्य एसएन यादव, कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य, राम चरण मौर्य, दीपिका सिंह, दिनेश यादव, किशन यादव, अजय कुमार, धीरेंद्र मोहन, शरद गुप्ता, प्रेमा यादव, अजय कुमार यादव सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा।
0 Comments