सीनियर फेडरेशन कप में सेजल मौर्या ने गोल्ड मेडल जीतकर आजमगढ़ का बढ़ाया मान...पंजाब में नेशनल खेलने के लिए हुआ चयन!



आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर (बम्हौर) निवासिनी सेजल मौर्या पुत्री श्याम अवध मौर्या ने गोंडा के नन्दिनी नगर में आयोजित सीनियर फेडरेशन कप में प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीं नेशनल खेलने के लिए चयनित किया गया है। मुबारकपुर क्षेत्र लालसा कृषक इन्टर कालेज नीबी, मोहब्बतपुर में कुश्ती कला का प्रशिक्षण प्राप्त कर सेजल मौर्या 72 किलोग्राम में अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवान को पछाड़ कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। गोंडा के नन्दिनी नगर में सीनियर फेडरेशन कप प्रदेश स्तरीय चयन ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसमें आजमगढ़ से हाजीपुर बम्हौर की रहने वाली महिला पहलवान सेजल मौर्या ने जनपद सहारनपुर की महिला पहलवान रिया के फाइनल कुश्ती हुई थी। फाइनल कुश्ती में अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवान को पछाड़ कर प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद आजमगढ़ का मान बढ़ाया है। प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीतकर रविवार को मुबारकपुर में वापस लौटने पर उसको शानदार सफलता पर मुबारकबाद बधाई दी है। उन्होंने बताया कि आगामी 9-10 मार्च को पंजाब में नेशनल खेलने के लिए चयनित किया गया है। इससे ग्राम सहित क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। कुश्ती कला में प्रशिक्षित करने वाले अवधेश यादव, कोच दीपक और सुरेश यादव आदि ने बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments