एडिशनल पुलिस कमिश्नर, डीसीपी गंगानगर, डीसीपी क्राइम कमिश्नरेट के निर्देशन में पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार किया है। साइबर क्राइम थाना पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के इंस्पेक्टर राजीव कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ये गिरफ्तारी की है। आरोपी के खिलाफ साइबर क्राइम थाना में मुकदमा अपराध संख्या 08/2025 दर्ज कराई गई है, धारा 296/79 बीएनएस व 66/66ई/67/67ए/74 आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त 27 वर्षीय अमित कुमार झा बारो खेजुरिया, पोस्ट एटको नगर, थाना मागरा जिला हुगली, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। पुलिस को अभियुक्त के कब्जे से एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुआ है। इस मामले में पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। बता दें कि महाकुंभ के दौरान इस मामले का खुलासा हुआ था कि कुंभ में आने वाली महिलाओं के स्नान करने व उनके कपड़े बदलने के वीडियो बनाए जा रहे हैं, इस खबर के आने के बाद हड़कंप मच गया था।
0 Comments