महाकुंभ पर नपाध्यक्ष का विवादित ऑडियो...FIR दर्ज, हो सकती है गिरफ्तारी !


लखनऊ।
प्रदेश के बरेली में आंवला नगर पालिका के चेयरमैन सैयद आबिद अली के बयान को लेकर बवाल मच गया है। चेयरमैन आबिद अली ने महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया था। उनके बयान का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अब इस मामले में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है और अब उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है।
यह वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार दोपहर हिंदू युवा वाहिनी, भारतीय मजदूर संघ, हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट आदि से जुड़े हिंदू संगठनों ने काफी बवाल भी किया था। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।इसके बाद बड़ी संख्या में लोग आंवला थाने पहुंच गए थे, जहां चेयरमैन आबिद अली के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी। हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह महाकुंभ में स्नान करने गए थे। इस दौरान चेयरमैन आबिद अली ने उन्हें फोन किया और बातचीत के दौरान महाकुंभ को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थीं। सौरभ गुप्ता का आरोप है कि इस तरह की टिप्पणी धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि इसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक वायरल ऑडियो की जांच कराई जा रही है। यदि ऑडियो प्रमाणित हो जाता है तो चेयरमैन की गिरफ्तारी भी हो सकती है। इस मामले में दोनों पक्षों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। उधर, मामला तूल पकड़ते देख चेयरमैन आबिद अली ने सफाई दी है। कहा कि सौरभ गुप्ता उनके करीबी दोस्त हैं और वह सिर्फ सामान्य बातचीत कर रहे थे। कहा कि उनके ऑडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था। वहीं दूसरी ओर, इस घटनाक्रम को लेकर बरेली में सियासी हलचल तेज हो गई है। हिंदू संगठनों के विरोध के बाद स्थानीय बीजेपी नेता भी इस मुद्दे को लेकर मुखर हो गए हैं। कई नेताओं ने चेयरमैन के इस्तीफे की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments