एसजीपीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमान का कार्यकाल बढ़ा...स्वास्थ्य जगत में क्यों शुरू हुई चर्चा!


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई), लखनऊ के निदेशक प्रो. राधा कृष्ण धीमान का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं संस्थान की कुलाध्यक्ष आनंदीबेन पटेल ने संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान अधिनियम, 1983 (यथासंशोधित, 2025) की धारा-12-क (2) के तहत उन्हें अगले तीन वर्षों या अग्रिम आदेशों, जो भी पहले हो, तक के लिए पुनर्नियुक्त किया है।
प्रो. धीमान का वर्तमान कार्यकाल 07 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा था। उनकी पुनर्नियुक्ति के आदेश संख्या-ई-839/जी०एस० के तहत जारी किए गए हैं। प्रो. धीमान 04 जून 1960 को जन्मे थे और उनकी अगुवाई में संस्थान ने चिकित्सा के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आदेश में स्पष्ट किया कि प्रो. धीमान आगामी अवधि तक निदेशक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे। उनके कार्यकाल विस्तार को स्वास्थ्य जगत में एक महत्वपूर्ण निर्णय माना जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments