लखनऊ। प्रदेश के रायबरेली की कोर्ट में एक हैरान करने वाली घटना हुई है। यहां कोर्ट परिसर में भारी सुरक्षा के बीच एक बंदी ने उसे पेशी पर ले जा रहे सिपाही की आंख में मिर्च झोंक दी। वहीं जब सिपाही आंख मलने लगा तो आरोपी वहां से भागने लगा। मौके पर मौजूद वकीलों ने देखा तो दौड़ कर आरोपी को दबोच लिया। इस घटना में बंदी भी जख्मी हो गया है। फिलहाल पुलिस ने इस घटना में घायल सिपाही और बंदी दोनों को अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आरोपी की पहचान अमेठी जिले के जायस निवासी सैफ इमरान के रूप में हुई है। उसे पुलिस ने साल 2020 में मादक पदार्थाे की तस्करी के आरोप में अरेस्ट किया था, तब से वह जेल में बंद था। सोमवार को कोर्ट में उसकी नियमित पेशी थी। इसके लिए जेल से भारी सुरक्षा में उसे कोर्ट लाया गया था। कोर्ट के हवालात से दो सिपाही उसका हाथ पकड़ कर कोर्ट रूम की ओर ले जा रहे थे। इसी दौरान आरोपी ने एक सिपाही की आंख में मिर्च झोंक दिया और हाथ छुड़ा कर भागने लगा। यह घटनाक्रम वहां मौजूद वकीलों ने देखा तो उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। पुलिस ने इस बंदी के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी को मिर्च पाउडर हाल ही में रिहा हुए इसके साथी अमर ने दी थी। उसी ने इमरान को जेल से भागने का प्लान बताया था। इसके बाद आरोपी ने पुलिस से हाथ छुड़ाकर भागने की कोशिश की है। बता दें कि किसी भी मामले में गिरफ्तार आरोपियों को प्रत्येक 14 दिन पर कोर्ट में पेशी पर लाया जाता है। इस दौरान आवश्यकता के मुताबिक उनकी जमानत या अन्य बिंदुओं पर सुनवाई होती है। इस घटना के बाद कोर्ट में सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। बड़ा सवाल यह कि जब बंदी न्यायिक अभिरक्षा में था तो उसके पास मिर्च पाउडर कैसे पहुंचा। इसी के साथ मामले में एक एंगल पुलिस की लापरवाही का भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उधर, अस्पताल में भर्ती जख्मी सिपाही की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
0 Comments