उप्र डीजीपी ने छठ पर्व को लेकर दिया निर्देश...अब घाटों पर होगी ऐसी सुरक्षा व्यवस्था!


लखनऊ। प्रदेश के डीजीपी ने छठ पर्व के मद्देनजर प्रमुख घाटों, पूजा स्थलों और तालाबों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने को कहा है। साथ ही महिला पुलिसकर्मियों की डयूटी सादे कपड़ों में लगाने को कहा है। इस त्योहार में महिलाएं काफी संख्या में होती हैं। घाटों पर गोताखोरों की डयूटी जरूर लगाने को कहा गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि पांच नवम्बर से शुरू हो रहे छठ पर्व पर महिलाएं और बच्चे काफी संख्या में होते हैं। इस लिहाज से महिलाओं की सुरक्षा में कोई कोताही न बरतने की बात कही है। भीड़ वाले स्थानों पर एंटी रोमियो स्क्वाड भी रहे। डीजीपी ने कहा कि अक्सर प्रमुख घाटों पर लोग पटाखे भी छुड़ाते हैं। इसको देखते हुए इन घाटों पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था जरूर कराई जाए। डीजीपी ने मातहतों को रेलवे व बस स्टेशन पर सतर्कता बढ़ाने को कहा है। छठ पर इन दोनों स्टेशनों पर काफी भीड़ रहती है। इस मामले में पहले से ही कार्य योजना तैयार कर लेने को कहा है। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त करने को भी कहा गया है। एलआईयू को भी अलर्ट कर दिया गया है। डीजीपी ने कहा कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर पूरी नजर रखी जाए। किसी भी तरह की आपत्तिजनक व झूठी पोस्ट को तुरन्त हटवाया जाए। साथ ही ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Post a Comment

0 Comments