महिला पुलिसकर्मी पर दबंगों का कहर... घर में घुसकर मारपीट कर फाड़े कपड़े!


लखनऊ।
राजधानी में एक महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट और छेड़छाड़ की घटना हुई है। महिला पुलिसकर्मी के पति ने बीच बचाव की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। यूपी एटीएस में तैनात इस दंपत्ति के साथ हुई मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इन्होंने सीसीटीवी फुटेज के साथ कृष्णानगर थाना पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पीड़ित दंपत्ति ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि वह दोनों उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान हैं और फिलहाल दोनों की पोस्टिंग यूपी एटीएस में है। यहां वह पंडित खेड़ा के अलीनगर सुनहरा में घर बना कर रहते हैं। महिला पुलिस कर्मी ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पड़ोस में ही अंकित यादव की दुकान है। कहा कि 11 नवंबर को रात हथियारों से लैस होकर अंकित यादव और उसके साथी घर में घुस आए। आरोपियों ने बदनीयती से उसके हाथ पकड़े और कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता के मुताबिक उसके पति ने बीच बचाव की कोशिश की तो आरोपियों ने उन्हें रॉड और डंडे से बुरी तरह से पीटा। पीड़िता के मुताबिक यह घटना उनके साथ एक बार पहले भी हो चुका है। उस घटना के संबंध में भी पुलिस में शिकायत दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस बार तो पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसलिए शिकायत के साथ पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा गया है। उधर, पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित दंपत्ति के साथ आरोपियों की पुरानी रंजिश है. इसी रंजिश में इनके बीच झगड़ा हुआ है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पीड़ित दंपत्ति इस समय यूपी एटीएस के हेड ऑफिस में पोस्टेड हैं।

Post a Comment

0 Comments