सिपाही सैंया की गजब करतूत... अपनी ही पत्नी को नाम बदलकर भेजा अश्लील मैसेज, एफआईआर दर्ज!


लखनऊ। यूपी पुलिस एक बार फिर शर्मसार हुई है। रायबरेली में तैनात एक सिपाही ने पहले इंस्टा पर किसी और के नाम से आईडी बनाई और फिर अपनी ही पत्नी को अश्लील मैसेज भेजना शुरू कर दिया।विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच की तो पता चला सिपाही सैंया ही यह सब कर रहे हैं। हरदोई पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर सिपाही पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। हरदोई के साइबर थाने में 21 जून, 2024 को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे गौरव कुमार की आईडी से इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजा जा रहा है। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि रायबरेली पुलिस लाइन में तैनात सिपाही राकेश कुमार आईडी चला रहा है। राकेश कुमार कोई नहीं शिकायत करने वाली विवाहिता का ही पति निकला। विवाहिता ने बताया कि उसका पति से विवाद चल रहा है। इसके चलते ही उसने अश्लील मैसेज भेजकर सार्वजनिक रूप से लज्जित करने की कोशिश की है। सीओ अंकित मिश्रा के निर्देश पर शहर कोतवाली में सिपाही राकेश कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की जांच उपनिरीक्षक मारकंडेय सिंह को दी गई है। शहर कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि महिला ने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का भी मुकदमा दर्ज करा रखा है। अब अश्लील मैसेज भेजने के मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments