घुंघचाई क्षेत्र के उदरहा निवासी 65 वर्षीय फूलचंद के परिवार की एक किशोरी शनिवार सुबह घर पर थी। आरोप है तभी पड़ोसी के रहने वाले कोटेदार महेंद्र के रिश्तेदार उसे घर से ले जाने लगे। विरोध करने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। शनिवार शाम को दोनों पक्षों में विवाद बढ़ने के बाद मारपीट हो गई। जमकर लाठी-झंडे और धारदार हथियार चलने से फूलचंद की मौत हो गई। दोनों तरफ से जमकर ईंट-पत्थर चलने से गांव में भगदड़ मच गई। सूचना पर सीओ विशाल चौधरी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने फूलचंद की बेटी ज्योति, राम सहाय, रिश्तेदार दियूरिया निवासी कालीचरन, शिव कुमार, सोनपाल और कोटेदार महेंद्र पक्ष की ओर से माया, शालिनी, सौम्या, रानीगंज निवासी रिश्तेदार दीपक सहित दोनों पक्षों के आठ घायलों को सीएचसी में भर्ती करवाया। 14 अक्टूबर से चल रही रंजिश की कीमत फूलचंद को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान खुद सीएचसी से लेकर थाने तक डटे रहे। यही नहीं उन्होंने एसपी अविनाश पांडेय से फोन पर वार्ता कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को कहा। पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की तलाश के लिए लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने देर शाम मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य सभी आरोपी अपने घरों से फरार हैं।
0 Comments