सपा में वापसी की अटकलों के बीच सीएम से क्यों मिली अपर्णा...


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद भाजपा नेत्री और सपा संस्थापक मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव की नाराजगी की चर्चा पर विराम लग गया है। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को उप्र राज्य महिला आयोग में उपाध्यक्ष पद पर पर कार्यभार ग्रहण कर सकती है। बता दें कि सरकार ने पिछले सप्ताह में ही उप्र राज्य महिला आयोग में अध्यक्ष पर आगरा की बबीता चौहान के अलावा गोरखपुर की चारू चौधरी और अपर्णा यादव को उपाध्यक्ष बनाया था। बबीता और चारू ने कार्यभार तो कर लिया लेकिन अपर्णा यादव ने अभी तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। सूत्रों का कहना है कि सपा के नाता तोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद से ही अपर्णा को पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद थी, लेकिन आयोग में उपाध्यक्ष बनाए जाने से वह नाराज थीं। हालांकि उनकी ओर से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। फिर भी पिछले एक सप्ताह से सियासी गलियारों में उनकी नाराजगी का चर्चा खूब रही।
नाराजगी की चर्चाओं के बीच परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह की अपर्णा से हुई मुलाकात के बाद इस चर्चा को बल मिला था। सूत्रों का कहना था कि दयाशंकर सिंह को उनके पास समझाने के लिए ही भेजा गया था। इसी बीत सोमवार की शाम को अपर्णा अपने पति प्रतीक यादव के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात किया है। इसके बाद उनकी नाराजगी दूर होने की बात कही जा रही है। सूत्रों का कहना है कि सीएम से मुलाकात के बाद अपर्णा कार्यभार ग्रहण को राजी हो गई हैं। महिला आयोग में नियुक्ति के तुरंत बाद अपर्णा शिवपाल यादव के घर पहुंची थीं। शिवपाल और उनकी पत्नी के पैर छूते हुए अपर्णा के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो उनकी सपा में वापसी को लेकर कयासबाजी शुरू हो गई । सियासी गलियाओं में यह चर्चा जोरों पर रही कि भाजपा से नाराज होकर अपर्णा सपा में वापसी करना चाहती हैं। इस मुद्दे पर चर्चा के लिए ही उन्होंने शिवपाल यादव से मुलाकात की है।

Post a Comment

0 Comments