आजमगढ़। विद्युत प्रेषण उपखण्ड, प्रथम के उपखण्ड अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 132 आजमगढ -लालगंज लाईन के नये कन्डक्टर लगाने के कारण आज बुधवार 11 सितंबर को 220/132 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र हाफिजपुर से पोषित 33 के.वी. शेखपुरवा एवं मोहब्बतपुर फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 12.30 बजे से 15.30 बजे तक बाधित रहेगी।
0 Comments