आजमगढ़ : जिले इन क्षेत्रों में 3 घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति...उपखण्ड अधिकारी ने दी जानकारी!



आजमगढ़। विद्युत प्रेषण उपखण्ड, प्रथम के उपखण्ड अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 132 आजमगढ -लालगंज लाईन के नये कन्डक्टर लगाने के कारण आज बुधवार 11 सितंबर को 220/132 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र हाफिजपुर से पोषित 33 के.वी. शेखपुरवा एवं मोहब्बतपुर फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 12.30 बजे से 15.30 बजे तक बाधित रहेगी।

Post a Comment

0 Comments