आजमगढ़। सरायमीर क्षेत्र के कुरियावां गांव में भेड़िया दिखने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीण अपने बच्चों को सिवान में नहीं जाने दे रहे हैं। सूचना के बाद लेखपाल गांव में पहुंचे लेकिन वन विभाग से कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा।
दरअसल, गांव निवासी राजेश, रमेश कन्नौजिया गांव से 500 मीटर दूर सीवान में खेत में घर बना कर रहते हैं। शुक्रवार को शाम करीब चार बजे सुजीत कुमार व दो महिलाओं ने धान के खेत के समीप भेड़िया को देखा। सभी भाग कर घर गए और गांव वालों को बताया। भेड़िया की सूचना पर लोग लाठी डंडा लेकर उस स्थान पर पहुंचे। धान व गन्ना के खेत में जाकर ढूंढा, लेकिन नहीं मिला। गांव के लोगों ने सभी को अलर्ट कर दिया कि कोई बच्चा सिवान में नहीं जाएगा। जब भी किसी को जाना हो तो दो तीन लोग लाठी डंडा के साथ ही जाएं। अमित की सूचना पर गांव के लेखपाल प्रवीण यादव पहुंचे और जानकारी लिया लेकिन वन विभाग का कोई भी कर्मचारी अभी तक गांव में नहीं पहुंचा है। ग्रामीण दहशत में हैं।
इस संबंध में एसडीएम मार्टिनगंज रामानुज शुक्ला ने बताया कि मुझे सूचना मिली थी कि कुरियावां गांव में भेड़िया देखा गया है। मैने वन विभाग को सूचना देने के साथ ही लेखपाल को गांव में भेजा था लेकिन दोबारा भेड़िया नहीं दिखा। ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
0 Comments