रेलवे प्लेटफार्म पर दौड़ाई कार, ऊपर लगा था बीजेपी का झंडा...यात्रियों में मची अफरा-तफरी...और फिर!


लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर बीजेपी का झंडा लगी सफारी गाड़ी ने हंगामा मचा दिया। शराब के नशे में धुत्त रईसजादों ने गाड़ी को प्लेटफार्म पर दौड़ा दी। कार को आधी रात में 500 मीटर तक दौड़ाया गया। उस दौरान यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर रेलवे पुलिस प्लेटफार्म पर पहुंची। पुलिस ने गाड़ी चला रहे चालक और उसमें बैठे एक अन्य युवक को हिरासत में लिया है। दोनों युवकों ने शराब पी रखी थी। पुलिस ने सफारी गाड़ी को कब्जे में लिया है। गनीमत रही कि जिस वक्त गाड़ी प्लेटफार्म पर चलाई गई उस दौरान वहां कोई ट्रेन नहीं आई हुई थी। अगर ऐसा होता तो यात्रियों में भगदड़ मचकर बड़ा हादसा हो सकता था। चारबाग रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर गाड़ी दौड़ाने का मामला बुधवार रात करीब 1 बजे का बताया जा रहा है। रेलवे पुलिस ने लखनऊ के सरोजनी नगर निवासी हितेश तिवारी और बंथरा निवासी शिवांश चौधरी को हिरासत में लिया है। साथ ही सफारी गाड़ी (यूपी 32 एफए 8989) को कब्जे में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गाड़ी पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा हुआ था। नशे में धुत्त आरोपियों ने प्लेटफार्म नंबर एक पर करीब 500 मीटर तक कार दौड़ाई थी। इस बीच वह कार लेकर जीआरपी थाने तक पहुंच गए. प्लेटफार्म पर कार देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. यात्री अपना सामान समेट कर इधर-उधर भागने लगे। उनके शोर मचाने पर पुलिस को पता चला। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और दोनों युवकों को पकड़ लिया। कार को सीज कर दिया गया है। कार हितेश तिवारी की है वही कार चला रहा था। उसके साथ शिवांश चौधरी बैठा था। दोनों पार्सल घर के निकट बने रैंप से कार लेकर प्लेटफार्म नंबर-1 पर पहुंचे थे। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया है और कार को सीज कर दिया।

Post a Comment

0 Comments