सीएम योगी का बड़ा ऐलान...अब इस विभाग में होगी एक लाख पदों की भर्ती!


लखनऊ। यूपी पुलिस में 1 लाख पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें से 20 फीसदी पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किए जाएंगे। इसकी घोषणा सीएम योगी आदित्यानाथ ने की है। सीएम ने कहा कि अगले दो सालों में यूपी पुलिस में 1 लाख युवाओं की भर्तियां की जाएंगी। वहीं उन्होंने कहा कि अगले दो साल में दो लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी, जिनमें से यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन कड़े सुरक्षा व्यवस्था में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कहीं से कोई भी परीक्षा में सेंध मारता पकड़ा गया, तो उसे आजीवन कारावास की सजा होगी। साथ ही 1 करोड़ रुपए का जुर्माना और संपत्ति जब्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा 23 अगस्त से शुरू है और 31 अगस्त को समाप्त होगी। 30 अगस्त को परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. हर शिफ्ट की परीक्षा में 5 लाख कैंडिडेट शामिल होंगे। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कल होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक हाॅल टिकट नहीं डाउनलोड किया है। वह पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर डाउनलोड कर सकते हैं।
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन इससे पहले 17 और 18 फरवरी को किया गया था और एग्जाम में 48 लाख के करीब अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पेपर लीक होने के कारण राज्य सरकार ने परीक्षा को रद्द कर दिया था। भर्ती परीक्षा का आयोजन दोबारा से कड़े सुरक्षा में किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments