आजमगढ़: मुठभेड़ में लुटेरे के पैर में लगी गोली, दो साथी भी गिरफ्तार...

ओला से गाड़ी बुक कर रास्ते में चालक को पीट कर लूटा था स्वीफ्ट कार!


आजमगढ़। देवगांव पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के मुताबिक तीनों बदमाशों ने कल मुगलसराय से गौरा बादशाहपुर जाने के लिए ओला कंपनी से किराए पर गाड़ी बुक की और रास्ते में असलहे के दम पर चालक को बंधक बनाकर स्विफ्ट कार, दो मोबाइल व ₹1000 नगद लूट कर फरार हो गए थे। पीड़ित के बेटे के तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज का तलाश में जुटी थी।

दरअसल, फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सर्वीपुर ताड़ी निवासी आजाद कुमार पटेल पुत्र ओमप्रकाश पटेल ने देवगांव कोतवाली पर लिखित तहरीर दिया कि उसके पिता ओला कम्पनी की गाड़ी को चलाते है। 28 जून को 3 बजे भोर में 3 लड़कों द्वारा मुगलसराय स्टेशन से गौराबादशाहपुर तयशुदा किराये पर छोड़ने की बात की गयी जिसके पश्चात उसके पिता 3 लड़कों को ओला की स्वीफ्ट डिजायर कार से गौराबादशाहपुर छोड़ने हेतु रवाना हुए कि रास्ते में कबीरा पुलिया थाना क्षेत्र देवगांव के पास पहुंचने पर अचानक मारपीट कर ओला स्वीफ्ट कार, 2 मोबाइल व 1000 रुपये छीन लिए तथा उसके पिता का हाथ-पैर बांधकर ओला कार में घुमाये तथा सुनसान स्थान देखकर कबीरा पुलिया के पास पिता को अकेला छोड़कर ओला स्वीफ्ट कार लेकर भाग गये। इस सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्रा को सौंपी गई।

शनिवार को प्र0नि0 देवगांव विनय कुमार मिश्र को सूचना मिली कि कबीरा पुलिया के पास से लूटी गयी कार से कुछ लोग लहुवां कला की तरफ से लालगंज की तरफ आने वाले है जिसके पास असलहा भी है। इस सूचना को नि0 रूद्रभान पाण्डेय को अवगत कराते हुए पुलिस बल के साथ बैरीडीह की तरफ तत्काल पहुंचकर घेरा बन्दी की। तभी एक कार काफी तेज गति से आती हुई दिखाई दी, कार चालक प्रभारी निरीक्षक के सामने से तथा पीछे से द्वितीय मोबाइल से अपने को घिरा देखकर गाड़ी न रोककर बाये तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर तेजी से कार मोड़ कर भागने का प्रयास किये किन्तु कार रास्ते के दाहिने तरफ खेत में कार का दाहिना हिस्सा नीचे उतर गया जिससे पिछला बायां चक्का उठ गया। कार का दरवाजा खोलकर चालक सीट से एक व्यक्ति दाहिने तरफ भागा जिसे उ0नि0 लालबहादुर प्रसाद व का0 शिवम राय द्वारा पीछा कर करीब 50 गज जाते जाते पकड़ लिया गया तथा कार के बाये आगे बैठा हुआ दुसरा व्यक्ति उतर कर चकरोड पर ही भागने लगा तथा पीछे दाहिने तरफ बैठा तीसरा व्यक्ति भी कार के दाहिने गेट को खोलकर खेत में भागने लगा। प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र तथा नि0 रूद्रभान पाण्डेय व अन्य पुलिस बल द्वारा चकरोड पकड़कर भाग रहे दोनो व्यक्तियों का पीछा किया जा रहा था, कि दोनो व्यक्तियों द्वारा अचानक पीछे मुड़कर पुलिस वालों को जान से मारने की नियत का लक्ष्य बनाकर 01-01 राउण्ड फायर किये इस पर पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की गयी जिसमें दुसरे बदमाश के बायें पैर में गोली लगी है, उपचार हेतु सदर अस्पताल आजमगढ़ भेजा गया तथा तीसरे बदमाश को घेराबन्दी करके पकड़ लिया गया।

घायल बदमाश की पहचान अभिषेक सिंह उर्फ शिवांश सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी लहुवां कला थाना देवगांव तथा क्रमशः गिरफ्तार दुसरे व तीसरे अभियुक्त की पहचान .अभिषेक सिंह पुत्र समरबहादुर सिंह निवासी दिवाकलपुर थाना गौराबादशाहपुर व सोमप्रकाश सिंह पुत्र श्यामपलट सिंह निवासी दिवाकलपुर के रूप* में हुई है। पुलिस में पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचा, कारतूस, लूटी गयी स्विफ्ट कार, 5 मोबाइल बरामद किया।घायल बदमाश अभिषेक सिंह जिला बदर अपराधी है। इसके विरूद्ध कुल 8 अभियोग पंजीकृत है।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम तीनों ने मिलकर मुगल सरायं रेलवे स्टेशन से गौरा बादशाहपुर जाने के लिए ओला एप्प के माध्यम से एक कार बुक किया गया था, जिससे हम लोग मुगल सराय से चलकर लालगंज बाजार आये और भीरा जाने वाले रोड़ पर चलते समय कार चालक से पेशाब करने के बहाने कार को रोकवाकर गाड़ी से ऊतर कर कार चालक को इन्ही असलहों को दिखाकर धमकाते हुए मारपीट व बाँधकर गाड़ी में पीछे लाद लिये और तीन चार घण्टा इधर उधर टहलाने के बाद सुनसान स्थान देखकर कबीरा पुलिया के पास सुबह करीब 07.00 बजे ओला चालक को फेंककर कार व दो मोबाइल और उसके पास से 1000 रूपया लेकर भाग गये थे जो हम लोग दिन में चाय पानी करने में कुछ रूपया खर्च कर दिये है तथा शेष बचा रूपया सोमप्रकाश के पास बरामद हुआ है। आज हम लोग इसी कार से कहीं भागने की फिराक में जा रहे थे।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक सुल्तान सिंह, लालबहादुर प्रसाद हे0का0 भानू यादव, ओमप्रकाश सिंह, संजय दूबे, संदीप सिंह, कांस्टेबल अप्पू कुमार वर्मा, शिवम राय, ऋषभ शुक्ला, शिवम तिवारी, निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी, उप निरीक्षक रूपेश सिंह हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव अवनीश कुमार सिंह, अरूण कुमार पाण्डेय, सुनील कुमार प्रजापति, उप निरीक्षक श्री प्रकाश शुक्ला। विनोद सरोज, अवधेश यादव, धर्मेन्द्र कुमार, मुकेश यादव, चन्द्रमा मिश्रा, संजय सिंह व दिनेश यादव शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments