मथुरा। मथुरा के धौली प्याऊ क्षेत्र की विधवा महिला ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर महावन इलाके के एक युवक पर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि युवक उनकी बेटी को परेशान करता है। उसकी एक बार राजस्थान से शादी तुड़वा चुका है। अब आगरा से रिश्ता तय कर दिया है तो धमकी दे रहा है कि बरात लेकर दूल्हा आया तो गोली मार देगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। महिला का आरोप है देवा यादव, जो कि महावन का रहने वाला है वह धौली प्याऊ इलाके में हलवाई की दुकान पर काम करता था। उक्त दुकान पर 19 वर्षीय बेटी सामान लेने जाती थी। उसे बेटी को बहला-फुसला लिया। बेटी के साथ फोटो, वीडियो मोबाइल में कैद कर लिए। पिछले दिनों बेटी की शादी राजस्थान में तय कर दी। देवा ने लड़के वालों को फोटो-वीडियो भेज दिए। वहां से रिश्ता टूट गया। इसके बाद आरोपी परिवार को धमकाने लगा। उससे कई बार बेटी का पीछा छोड़ने का अनुरोध किया है। मगर, वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। अब बेटी की शादी आगरा तय कर दी है। आरोप है कि देवा धमकी दे रहा है कि दूल्हे को गोली मार देगा। इसकी एक ऑडियो भी है। थाना पुलिस को मामले में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर शहर कोतवाली रवि त्यागी ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।
0 Comments