डिंपल यादव ने AAP सांसद स्वाति मालीवाल के मामले पर दी प्रतिक्रिया...जानें क्या बोलीं सपा सांसद!


लखनऊ।
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने शनिवार को गोंडा लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रेया वर्मा के समर्थन में रोड शो कर जनता को संबोधित किया और श्रेया वर्मा के समर्थन में वोट मांगने की अपील की। इसके साथ ही सपा सांसद डिंपल यादव ने आप सांसद स्वाति मालीवाल के मामले पर कहा कि मैं समझती हूं किसी महिला के साथ गलत व्यवहार नहीं होना चाहिए। अगर इस तरह का व्यवहार हुआ है तो इसकी जांच होनी चाहिए और जो भी इसमें दोषी होगा उसकी सजा मिलनी चाहिए। सपा सांसद ने गोंडा में कहा कि युवा शक्ति को यहां का सांसद बनाएं ऐसे सांसद को ना बनाएं जो जनता के बीच न जाते हैं और आप सभी लोग सुबह 7 बजे से 12 बजे के अंदर सभी समाजवादी पार्टी का वोट डाल दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिनके पास परिवार नहीं है उनको नहीं पता कि परिवार कैसे चलता है। 10 साल से केंद्र में झूठ की सरकार है और जो अभी तक चुनाव हुए हैं उसमें केंद्र की सरकार बदलने के संकेत मिल रहे हैं और केंद्र की सरकार बदलेगी तो प्रदेश की सरकार भी बदल जाएगी।

समाजवादी पार्टी की सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने जनता को संबोधित करते हुए बड़ा बयान देते हुए कहा कि हमें खुशी इस बात की है कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा युवाओं को आगे बढ़ने का काम किया है। आप सभी के समर्थन से समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में बहुत ऐतिहासिक जीत की तरफ आगे बढ़ रही है और कहीं ना कहीं केंद्र की सरकार के जाने के पूरे संकेत भी मिल रहे हैं। अगर केंद्र की सरकार जाती है तो कहीं ना कहीं उत्तर प्रदेश की सरकार भी जाने वाली है। डिंपल यादव ने कहा कि यह लड़ाई परिवर्तन की है और बदलाव की लड़ाई है। हमारे लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई है। दबाव की नकारात्मक राजनीति की बंद करने की लड़ाई है। सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि गोंडा में 20 मई को वोट पड़ेगा हम समझते हैं कि बदलाव और परिवर्तन का और पढ़ने जा रहा है। एक युवा शक्ति को आप लोग समर्थन करने जा रहे हैं हमारे सारे कार्यकर्ता किसी भी दबाव में नहीं आएंगे। क्योंकि मैनपुरी और कन्नौज के कोई भी कार्यकर्ता दबाव में नहीं आए हैं उन्होंने शासन और प्रशासन का मुकाबला किया और डालने के लिए डटे रहें। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर डिंपल यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो रिश्तों को निभाना जानती है। जो लोग परिवार वाले नहीं है वह लोग नहीं जानते रिश्ते क्या होते हैं। वह नहीं समझते की परिवार की जिम्मेदारी क्या होती है, समाजवादी पार्टी को जिम्मेदारी भी निभानी आती है और रिश्ते भी निभाना आते हैं।

Post a Comment

0 Comments