प्रेमी के घर की डोर वेल बजाती रही प्रेमिका... नहीं खुला दरवाजा, पुलिस पहुंची तो....!


संभल। असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की रात एक युवती प्रेमी के घर पहुंच गई। युवती के प्रेमी के घर के बाहर चार घंटे तक खड़ी रही। जब दरवाजा नहीं खोला तो युवती ने डायल 112 पुलिस को फोन कर दिया। गांव में बैठी पंचायत ने रात में ही प्रेमी युगल का निकाह करा दिया। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का गांव के ही युवक से काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रविवार की रात युवती प्रेमी के घर पहुंच गई, लेकिन घर का दरवाजा बंद था। करीब चार घंटे तक दरवाजा नहीं खुला तो युवती ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो पता चला कि युवक के परिजन पहले ही घर छोड़कर जा चुके हैं। युवती के परिजनों को हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गए और युवती को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन युवती प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ गई। रात में ही गांव में दोनों पक्षों की पंचायत बैठी। पंचायत में पहले युवती को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं बनी। जिसके बाद पंचायत ने दोनों पक्षों से प्रेमी युगल का निकाह कराने का प्रस्ताव रखा। दोनों पक्षों की सहमति के बाद रात करीब तीन बजे प्रेम युगल का निकाह करा दिया। प्रेमी युगल का निकाह गांव में चर्चा का विषय बना है।

Post a Comment

0 Comments