आजमगढ़: आईसीएसई की 10वीं व 12वीं का परिणाम घोषित, आदर्श राय ने हासिल किए 97.4 फीसदी अंक!


आजमगढ़। आईएससीई (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) के रिजल्ट में एक बार फिर से जिले के मेधावियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। चिल्ड्रेन कॉलेज आजमगढ़ के आई०सी०एस०ई० (कक्षा 10) एवं आई०एस०सी० (कक्षा 12) 2024 का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। आई०सी०एस०ई० (कक्षा 10) की परीक्षा में 168 छात्र सम्मिलित हुए। जिसमें आदर्श राय ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अथर्व यादव, इशिका गुप्ता तथा अनूसा सागर खान तीनों ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, अकसदा श्री एवं अभिषेक कुमार दोनों ने 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किये हैं। ज्ञात हो कि कक्षा 10 की परीक्षा में 38 छात्र छात्राओं ने 90.40 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये । 40 छात्रों ने 89.80 से 80.40 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किये है। 42 छात्रों ने 79.80 से 70 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किये। 34 छात्रों ने 69.00 से 61 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किये। 14 छात्रों ने 59 से लेकर 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। कक्षा 10 की परीक्षा में अधिकतम अंक अंग्रेजी साहित्य में 97, अंग्रेजी भाषा में 97, हिन्दी में 99, इतिहास एवं नागरिकशास्त्र में 100, भूगोल में 96, गणित में 99, रसायन विज्ञान में 100, भौतिक विज्ञान में 95, जीव विज्ञान में 100, कम्प्यूटर एप्लीकेशन में 100 तथा कामर्शियल एप्लीकेशन में 99 हैं। आई०एस०सी० (कक्षा 12) में शिवांश पाठक ने सभी विषयों में विशेष योग्यता के साथ 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, सौम्या राय ने 94.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा आदर्श पाण्डेय ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। आई०एस०सी० कक्षा 12 की परीक्षा में 98 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें 12 छात्रों ने 96.00 से 90.25 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किये। 24 छात्रों ने 89.50 से 80.25 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किये तथा 39 छात्रों ने 79.50 से 70.00 प्रतिशत के मध्य अंक प्राप्त किये है। के बीच अंक प्राप्त किये। शेष सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उर्त्तीण हुए हैं। कक्षा 12 की परीक्षा में अधिकतम अंक अंग्रेजी 92, हिन्दी 99, कम्प्यूटर साइंस 99, फिजिक्स 98, कैमिस्ट्री 94, बायोलोजी 96, मैथ 95 तथा कामर्स बिषयों में 95 अंक प्राप्त किये है। विद्यालय के परीक्षाफल से छात्रों एवं उनके अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है। प्राचार्या एवं प्रबन्धक महोदय ने उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई दी है।साईं इंटरनेशनल स्कूल पूरा पांडे, आजमगढ़ में कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। रिज़ल्ट जारी होते ही सभी बच्चो में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के प्रांगण मे खुशी का माहौल बन गया। अध्यापकगण भी बच्चों की सफलता से बेहद खुश थें। विद्यालय के कक्षा दसवीं के छात्र शिवम चौहान ने 92 प्रतिशत प्रथम स्थान, छात्रा पायल सिंह ने 91 प्रतिशत द्वितीय स्थान, आदर्श कुमार ने 90 प्रतिशत तृतीय पाकर विद्यालय का मान बढ़ाया। कक्षा बारहवीं के प्रशांत राय ने प्रथम स्थान, अभिनव कुमार ने द्वितीय स्थान, आस्था पाठक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक शशांक तिवारी ने और प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह ने बच्चों को मिठाई खिलाई। प्रबंधक ने बच्चों को बधाई दी। प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह और उपप्रधानाचार्य श्रीमती सरोज यादव ने बच्चों को और अध्यापक गण को बहुत बहुत बधाई दी। अभिभावकगण भी बच्चों की सफलता से गौरवान्वित हो रहे हैं। विद्यालय परिसर में हर्ष का वातावरण बना रहा।

Post a Comment

0 Comments